कोरोना वायरस के महासंकट ने दुनिया के काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. यही वजह है कि इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का अधिवेशन भी वर्चुअल तरीके से होने जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार, इस साल का वार्षिक महासभा सत्र वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण सदस्य राष्ट्रों के प्रमुख और सरकार वार्षिक सभा में शारीरिक रूप से शामिल नहीं होंगे।
संयुक्त राष्ट्र में महासभा और सम्मेलन प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को महासभा के 75वें सत्र के आम बहस के लिए स्थायी मिशनों के लिए वक्ताओं की अस्थायी सूची जारी की। सूची के अनुसार, पीएम मोदी के 26 सितंबर की सुबह महासभा को संबोधित करने की उम्मीद है।
अगर लिस्ट में दूसरे देशों पर नज़र डालें तो ब्राजील, चीन और अमेरिका के प्रमुखों का संबोधन इस बार 22 सितंबर को होगा. जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन 25 सितंबर को होना है.