कोविड-19 संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में आई ऐतिहासिक गिरावट, राहुल गांधी ने केंद्र पर किया हमला

कोरोना के कारण जीडीपी में आई ऐतिहासिक गिरावट के बाद मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही है. राहुल गांधी ने 6 प्वाइंट के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.

राहुल गांधी ने 5 प्वाइंट में अपने ट्वीट में लिखा, “देश की अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की ऐतिहासिक भारी गिरावट आयी है. देश में 45 सालों की सबसे अधिक बेरोजगारी है. 12 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है. केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी बकाया नहीं चुका पा रहा है. दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण और मौत के मामले भारत में आ रहे हैं. वहीं देश की सीमा पर बाहरी आक्रमण हो रहा है.”

कोविड-19 संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आयी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ताजा आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों में जीडीपी में भारी गिरावट दिखी है. सकल घरेलू उत्पाद में इससे पिछले वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × five =