कोरोना वायरस के बढ़ते आकड़ों ने देश में मचाया हाहाकार, फिर सामने आये 78 हजार से ज्यादा मामले

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस  के 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 37 से ज्यादा से हो गई है। वहीं 29 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 78 हजार 357 में नए मामले सामने आए हैं और 1045 लोगों की मौत हो गई है।

ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 52 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.76% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 4 =