आईपीएल के लिए युएई गई बीसीसीआई की मेडिकल टीम का एक सदस्य पाया गया कोरोना पॉजिटिव

पिछले सप्ताह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 2 खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसी कड़ी में अब आइपीएल 2020 से जुड़े कोरोना केसों की संख्या 14 हो गई है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की मेडिक टीम के एक सदस्य को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम के सीनियर मेंबर ने अपने साथी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ”यह सच है कि हमारे एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण नहीं है. लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने वाले मेंबर को आइसोलेशन में रखा गया है.”

बता दें कि 29 अगस्त को बीसीसीआई ने दो खिलाड़ियों समेत सीएसके के 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मैनेजमेंट ने दावा किया है कि इन सभी मेंबर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. हालांकि 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद ही ये सभी सदस्य टीम ज्वाइन कर सकते हैं.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें