दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के बीच शारीरिक दूरी का महत्व सबसे ज्यादा हो गया है। भारत में मेल-मुलाकात और किसी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए सदियों से नमस्का या नमस्ते का इस्तेमाल किया जाता रहा है। अब कोरोना काल में दुनिया के कई देश इसका महत्व समझने लगे हैं।
एयरपोर्ट पर रूसी अधिकारियों ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. इस दौरान एक अधिकारी ने राजनाथ सिंह से हाथ मिलाने के आगे बढ़ाया तो रक्षा मंत्री ने दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्ते किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.इससे पहले राजनाथ सिंह ने गुरुवार को रूसी समकक्ष जनरल सर्गेई शोइगू से साथ बैठक की.
कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में हाथ मिलाने का प्रचलन अब खत्म होने के कगार पर दिख रहा है. अधिकतर लोग एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाने की जगह नमस्ते से अभिवादन कर रहे हैं. ऐसा कुछ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रूस के दौरे पर दिखा. सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को मॉस्को पहुंचे थे।