सीडीएस बिपिन रावत ने भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन-पकिस्तान से बताया देश को खतरा

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारत के सैन्य बल चीन की आक्रामक गतिविधियों से ‘‘सबसे बेहतर एवं उचित तरीकों’’ से निपटने में सक्षम हैं.उन्होंने ये टिप्पणियां पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाकों में यथास्थिति को बदलने के चीन के प्रयासों की पृष्ठभूमि में की हैं.

सीडीएस ने कहा कि पाकिस्तान चीन से भारत के सीमा विवाद का फायदा उठा सकता है और दिल्ली के लिए कुछ परेशानियां पैदा कर सकता है, मगर ऐसे परिदृश्य से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है. उन्होंने कहा, “हमारी उत्तरी सीमाओं के आसपास कोई खतरा बनता है तो पाकिस्तान उसका लाभ उठा सकता है और हमारे लिए कुछ परेशानियां पैदा कर सकता है.”

जनरल रावत ने कहा, “लिहाजा हमने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त एहतियाती उपाय किए हैं कि अगर पाकिस्तान इस तरह का कोई दुस्साहस करे तो वे अपने मिशन में कामयाब नहीं हो. असल में, अगर वे कोई दुस्साहस करते हैं तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.”

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें