इंडोनेशिया में मस्का न पहनने पर इस शख्स को मिली अजीबो-गरीब सजा, ताबूत में लेटने के बाद किया…

दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण अपने देश भारत में फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 89,706 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 सितंबर को रिकॉर्ड 90,802 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1115 लोगों की जान चली गई है.

इंडोनेशिया में फेस मास्क नहीं पहनने पर लोगों को ताबूत में लिटाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण पर रोकथाम की कवायद के बीच विवादस्पद नियम काफी विचित्र है. ताबूत में रहने की सजा का नियम अगले कुछ दिनों तक लागू रहेगा. सरकार ने कहा है कि सुरक्षा उपायों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए उसे ये कदम उठाना पड़ा है.

इंडोनेशिया में स्थानीय मीडिया का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करनेवालों को सजा के तौर पर ताबूत में लेटना, आर्थिक दंड या सामाजिक सेवा करने का विकल्प दिया गया है. सजा की रकम अदा नहीं करनेवालों को या तो ताबूत में लेटना होगा या फिर सामुदायिक सेवा करनी होगी. सामुदायिक सेवा के तहत उन्हें एक घंटे का काम करना होगा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें