500 रुपये में बढ़िया प्रीपेड प्लान्स की तलाश कर रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए हैं बेस्ट

टेलिकॉम कंपनियां आए दिन अपने प्रीपेड प्लान्स के जरिए कस्टमर्स को लुभाने की कोशिश करती रहती हैं. कंपनियां प्रीपेड के साथ पोस्टपेड प्लान्स को आकर्षक बनाने में भी ये पीछे नहीं हैं. एयरटेल, जियो, वोडाफोन आदि के पोस्टपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ कुछ अन्य सुविधाओं की पेशकश भी की जा रही है.

जियो का 399 में इंटरनेट प्लान

टेलीकॉम कंपनी में जियो तेजी से अपना मार्केट बढ़ा रहा है. मोबाइल नेटवर्क में तो जियो के प्लान अच्छे हैं ही साथ ही अब ब्रॉडबैंड में भी जियो मार्केट में कड़ी टक्कर वाले प्लान लेकर आ रहा है. सिर्फ 400 रुपये में एक महीने के लिये इसमें डेटा काफी है. हालांकि ये बेसिक प्लान है और इसमें किसी ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है.

एयरटेल का 499 रुपये का इंटरनेट प्लान

ब्रॉडबैंड सर्विस में अभी भी एयरटेल के प्लान काफी पॉपुलर हैं.  एयरटेल में 499 रुपये का एक ब्रॉडबैंड प्लान है जिसमें यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. इस कनेक्शन में सभी बड़े ओटीटी एप्स जैसे नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, डिज्नी हॉट स्टार जैसे एप भी फ्री मिल रहे हैं.

बीएसएनएल का 499 रुपये का इंटरनेट प्लान

एयरटेल और जियो के अलावा सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी अच्छी ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है. बीएसएनएल के 499 रुपये के प्लान में 100 जीबी डेटा और 20 एमबीपीएस की स्पीड मिल जायेगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें