राजधानी भोपाल में कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक काली टी-शर्ट पहना युवक एक कुत्ते को तालाब में फेंकते नजर आ रहा है. इसके सामने आने के बाद पशुओं के लिए काम करने वाले संगठन ने कड़ी निंदा की है और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया से शिकायत करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस सलमान नाम के इस शख्स की तलाश कर रही थी और उसे हिरासत में लेने के बाद जानकारी दी गई कि उसने ही कुत्ते को तालाब में फेंका था.दरअसल ये खबर आज सुबह सामने आई लेकिन ये वीडियो पुराना है, उस वीडियो में दिख रहा शख्स काली टी-शर्ट पहने था और पहले उसने सड़क पर मौजूद कुत्ते को सहलाया और फिर उसे गोद में उठाकर नीचे तालाब में फेंक दिया. इतना ही नहीं उस शख्स के चेहरे पर इसके बाद क्रूर मुस्कान दिखाई दी जिससे साफ था कि इस हैवानियत भरे काम को करने के बाद भी वो बिलकुल भी शर्मिंदा नहीं था.
सामाजिक कायकर्ता असमा खान द्वारा रविवार को भोपाल के पशु क्रूरता निवारण समिति के अध्यक्ष अविनाश लवानिया एवं भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक को इस बारे में पत्र लिखने के बाद सलमान नाम के इस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में ले लिया गया है.