21 सितंबर से देश में इन पाबंदियों के साथ खोले जाएंगे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले पढ़ ले गाइडलाइन

Maharashtra SSC Result 2022

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दुनिया त्राहि त्राहि कर रही है. देश में भी कोरोना रोज़ 1 लाख के आंकड़े छूने को लेकर बेकरार है. मौत के ग्राफ में भी लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार ने अनलॉक 4 में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूल को खोलने का निर्णय लिया है जिसके संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दी गई है.

इसके मुताबिक, क्लासरूम में कुर्सियों और मेज के बीच 6 फीट की दूरी की व्यवस्था होनी चाहिए. क्लासरूम एक्टिविटी अलग-अलग समय पर होंगी, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और साफ सफाई अच्छे से होनी चाहिए. क्लासरूम पढ़ाई और ऑनलाइन होने वाली पढ़ाई का एकेडिमिक शेड्यूल मिला-जुला होना चाहिए. छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य है. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी.

21 सितंबर से 9वीं से 12वीं क्लास के छात्र स्कूल जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी. छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी मौजूद है. सरकारी नियमों के अनुसार केवल उन्हीं स्कूलों और कॉलेजों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें