बड़ी खबर: इस देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिर लगाया गया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन सप्‍ताह तक के लिए लॉकडॉउन का ऐलान किया है। इस दौरान संक्रमण को रोकने के लिए स्‍कूल और दुकानों को बंद रखा जाएगा। शुक्रवार से शुरू होने जा रहे इस कोरेाना लॉकडाउन के दौरान इजरायली लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “मैं जानता हूं हम सभी के लिए इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. ये छुट्टियों के दिन नहीं हैं जिसके हम आदी रहे हैं. हम अपने परिवार के साथ उत्सव मनाने की स्थिति में नहीं होंगे.” उन्होंने आगे बताया कि अगर सभी लोग नियमों का पालन करते रहें तो उन्हें विश्वास है कि कोरोना वायरस को मात दिया जा सकेगा. उन्होंने वैक्सीन और तेजी से की जा रही टेस्टिंग प्रक्रिया पर भी अपने टेलीविजन संबोधन में लोगों का ध्यान खींचा.

इस बीच इजराइली सरकार में शामिल एक मंत्री ने कैबिनेट के फैसले का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया है. हालांकि शुरुआती स्तर पर संक्रमण की रोकथाम के लिए इजराइल की काफी सराहना हुई थी. मगर बढ़ते मामलों के चलते प्रधानमंत्री और सरकार के खिलाफ विरोध तेज हो गया है

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें