मायानगरी में चल रही ड्रग्स की डर्टी पिक्चर का NCB ने किया भंडाफोड़, अबतक 16 हस्तियां हुई गिरफ्तार

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है. बॉलीवुड के 4 से 5 बड़े नाम जांच एजेंसी की रडार पर हैं और एनसीबी (NCB) इन्हें समन भेजने की तैयारी में है. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये 4 से 5 नाम सुशांत सिंह राजपूत  की मौत का सच बता पाएंगे.

9 सितंबर को एनसीबी ने सुशांत केस की संद्गिध एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है. रिया ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों को बेनकाब किया है.

रिया ने जिनके नाम का खुलासा किया है, उनमें दो नवोदित अभिनेत्री सहित एक फैशन डिजाइनर भी शामिल है जिन्हें एक जाने-माने अभिनेता का दोस्त भी बताया जा रहा है. एनसीबी ने इन तीनों को ही जांच के दायरे में रखा है.

रिया ने एजेंसी को बताया है कि बॉलीवुड के 80 फीसदी सेलेब्रिटीज ड्रग्स का सेवन करते हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि एनसीबी द्वारा ड्रग एंगल की जांच में 25 प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों को तलब किए जाने की संभावना है.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 2 =