Tik Tok का माइक्रोसॉफ्ट से टूटा सौदा, अब इस कंपनी के साथ चल रही हैं कारोबार की बातचीत

चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok को अब माइक्रोसॉफ़्ट नहीं ख़रीदेगा. अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि TikTok की पेरेंट कंपनी बाइट डांस ने माइक्रोसॉफ़्ट के बिड को रिजेक्ट कर दिया, इसी लिए ये फ़ैसला लेना पड़ा है.रिपोर्ट के मुताबिक़ अब अमेरिकी कंपनी Oracle TikTok का अमेरिकी बिज़नेस ख़रीद सकती है.

ट्रंप प्रशासन ने 20 सितंबर तक टिक टॉक को बैन करने का ऐलान किया है. ट्रंप प्रशासन ने टिक-टॉक कि मालिक कंपनी बाइटडांस को कहा था कि यह ऐप के अमेरिकी कारोबार को किसी अमेरिकी कंपनी को ही बेच दे.

ट्रंप प्रशासन ने इस ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया. ट्रंप ने टिक-टॉक और बाइट डांस पर डेटा चोरी औैर जासूसी का आरोप लगाया है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यूजर डेटा चीन के पास जा रहे हैं. हालांकि टिक-टॉक ने इसके खिलाफ मुकदमा ठोका है. टिक-टॉक ने कहा है कि उसकी कारोबारी गतिविधियां अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ बिल्कुल नहीं है.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 4 =