भारतीय मार्किट में Honda HR-V का 2021 मॉडल हुआ अनवील्ड, मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन व ये सभी फीचर्स

Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए होंडा भी अपनी एसयूवी पर काम कर रही है। होंडा के पोर्टफोलियो में कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं है। वहीं एमपीवी सेगमेंट की Honda BR-V बाजार में उतनी छाप नहीं छोड़ पाई, जितनी उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं अब Honda HR-V को लॉन्च कर सकती है।

होंडा के अनुसार कंपनी ने इसके डिजाइन से छेड़छाड़ किए बिना ही कई बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी के अनुसार नई HR-V SUV में ड्राइवर को पहले के मुकाबले 10 mm ज्यादा स्पेस मिलेगा. इसके साथ ही रियर सीट पर भी लेगरूम और shoulders के लिए 35 mm का स्पेस मिलेगा.

पिछले साल होंडा सीआर-वी और सिविक को शोकेस करने के बाद होंडा 7 मार्च को सिविक की ऑफिशियल लॉन्चिंग करने वाली है। सिविक में इस सेगमेंट में पहली बार ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेन वाच जैसे फीचर दिए जाएंगे।

इसके साथ ही इस एसयूवी में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट वाली सीट मिलेगी जो लंबे सफर में काफी आरामदायक होगी.
इस एसयूवी में सिटिग स्पेस की बात करें तो इसमें 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं और इसकी रियर सीट को फोल्ड भी किया जा सकता है. वहीं होंडा का दावा है कि इस एसयूवी में रियर सीट को फोल्ड करके दो माउंटेन बाइक का आसानी से रखा जा सकता हैं.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें