विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरूआती कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना रहा। सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,500 पर कारोबार कर रहा था।
एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ गया। सकारात्मक वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,969.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60.30 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,500.35 अंक पर था।
सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे पिछले सत्र से 198.96 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 38,955.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 60.80 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,500.85 पर बना हुआ था।