देश में कोरोना से 43 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख हो गई है. इनमें से 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 10 हजार है और 43 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वायरस के अनुसार भारत में सोमवार से प्रतिदिन औसतन 1,000 से अधिक मौतें और 90 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं. सोमवार तक देशभर में कोरोना वायरस के 986,598 सक्रिय मामले, 3,780,107 रिकवरी और 79,222 मौतें हुईं थी. सप्ताह की शुरुआत में संक्रमण का कुल आंकड़ा 4,846,427 था.
शनिवार को देश के सक्रिय मामले बढ़कर 1,013,964 हो गए. जबकि 4,208,431 कोरोना वायरस मरीज रिकवर हुए और मरने वालों का आंकड़ा 85,619 हो गया. सरकार का कहना है कि ग्लोबल कोरोना वायरस रेकवरी के मामले में भारत अमेरिका से आगे निकल गया है. भारत में अब कुल वैश्विक रिकवरी का करीब 19 फीसदी हिस्सा है, भारत में अब कोरोना वायरस की रेकवरी दर 79.28 फीसदी हो गई.