मीडिल ईस्ट देश तुर्की में पहले स्वेदशी फ्लाईंग कार की टेस्टिंग हुई है. हॉलीवुड की किसी sci-fi फिल्म की तरह दिखने वाली इस कार काम नाम सेजेरी Cezeri रखा गया है. इस कार में लगे बड़े ब्लेड्स आपको 2013 में रीलीज हुई टॉम क्रुड की Oblivion की याद दिलाती है. सेजेरी को तुर्की के इंजीनियर्स ने डिलाइजन किया है और पिछले सप्ताह ही इस्तांबुल में इसका सफल टेस्टिंग भी पूरा हो गया है.
सेजेरी की प्रोटोटाइप बनाने वाली कंपनी बेयकार आगे भी टेस्टिंग के लिए अन्य प्रोटोटाइप तैयार करने की प्लानिंग की है. बेयकार के चीफ टेक्नोलॉजली ऑफिसर सेल्सुक बेयराक्तर ने बताया कि कंपनी आने वाले दिनों में और भी एडवांस प्रोटोटाइप बनानी जा रही है. ये कारें मानसंचालित होंगी.
इस फ्लाइंग कार सेजेरी की लंबाई करीब 10 मीटर है और इसका वजन 230 किलोग्राम है. कंपनी के मुताबिक इस कार को लॉन्च होने में अभी 10 से 15 साल का समय लगेगा. वहीं अगले तीन से चार साल में इस कार को क्वॉड बाइक्स के तौर पर मनोरंजन के लिए ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल किया जा सकता है.