जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया एक अज्ञात आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आज मंगलवार को एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई है और इसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि 22 सितंबर को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने रात भर क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी रखी और मुठभेड़ सुबह पुन: आरम्भ हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान पता करने की कोशिश की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका संबंध किस संगठन से था. सोमवार को जब घेराबंदी की जा रही थी, उस समय सीआरपीएफ का एक जवान गोलीबारी में घायल हो गया था.

एक आतंकी को मार गिराया गया है। हालांकि अभी आतंकी की पहचान होनी बाकी है। वही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इसलिए अभी भी इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है। एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि जम्मू-कश्मीर की पुलिस भी कर चुकी है हालांकि बाकि आतंकियों की खोज की जा रही है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें