राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का साथ मिला है। शरद पवार ने ट्वीट कर एलान किया है कि वो इन सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं उन सांसदों के आंदोलन में हिस्सा लूंगा और उनके समर्थन में एक दिन का व्रत रखूंगा।
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ” मैं उनके (आठ निलंबित राज्यसभा सांसदों) आंदोलन में भी हिस्सा लूंगा. मैं समर्थन में एक दिन का उपवास करूंगा.”
वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने मौजूदा मानसून सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद निलंबित आठ सांसदों ने संसद भवन परिसर में अपना धरना खत्म कर दिया.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा, “सभी विपक्षी दलों ने शेष सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उन्होंने धरने पर बैठे सभी लोगों से इसे खत्म करने और बाकी सत्र का बहिष्कार करने में शामिल होने की अपील की थी. इस तरह हमने यह धरना समाप्त किया है.”