सऊदी अरब ने सोमवार को इस बारे में नया ब्योरा जारी किया कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले सात महीने से बंद मक्का की तीर्थयात्रा को धीरे-धीरे कैसे शुरू किया जाए।
हज मंत्री मुहम्मद बेंतेन ने कहा कि सल्तनत एक ऑनलाइन एप्लीकेशनकी शुरुआत करेगी जिससे सऊदी अरब के नागरिक, निवासी और आगंतुक ‘उमरा’ करने के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा इसके लिए समय और तारीख आरक्षित कर सकेंगे।उन्होंने दूसरे आभासी मंच को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी जिसका उद्देश्य उमराह तीर्थयात्रियों के अनुभव को समृद्ध करना है।
इलेक्ट्रॉनिक मार्ग के माध्यम से 30 से अधिक स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां, तीर्थयात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगी। उनके विलय के साथ, उमराह कंपनियां मजबूत और अधिक सक्षम हो जाएंगी, जो प्रतिवर्ष 16 मिलियन घरेलू और विदेशी उमराह तीर्थयात्रियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हैं।