महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के हादसे में बुधवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 35 हो गई है. साथ ही इस हादसे में अब तक 25 लोगों को बचाया जा चुका है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पांच और लोगों के मलबे से जिंदा निकाला गया. इन लोगों को भिवंडी और ठाणे के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। वहीं हादसे में बचाए गए लोगों की संख्या 25 हो गई है। मंगलवार को मलबे से पांच और लोगों को जिंदा निकाला गया था। सभी घायलों को ठाणे के अस्पताल में भर्ती कवाया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक इमारत 43 साल पुरानी थी। इस बिल्डिंग में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे। हादसे के वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।