देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 56 लाख के पार व 89,499 लोगों ने गवाई अपनी जान

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितोें की संख्या अब 56 लाख से अधिक हो गयी है जबकि नये मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या में मामूली अंतर रहा। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक 53,602 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56,13,722 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को 75,083 नए मामलों और 1,053 मौतों के साथ, भारत की COVID-19 गिनती 55 लाख को पार कर गई। वहीं, अब तक कुल मामलों में 9,75,861 सक्रिय और 44,97,868 मरीजों को अस्पताल से उट्टी दे दी गई है। आपको बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के कुल मामले 55,62,664 हो गए हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें