पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कही ये बड़ी बात

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों से हर किसी को गरीबों की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू और अन्य पार्टी नेताओं ने आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी.

दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, समाज के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए दीन दयाल जी का योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला है. दीनदयाल जी ही थे, जिन्होंने भारत की राष्ट्रनीति,अर्थनीति, समाजनीति, राजनीति सभी पहलुओं पर भारत के अथाह सामर्थ्य के हिसाब से तय करने की बात मुखरता से कही थी.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें