भारत में बैन होने के बाद प्रतिबंधित चीनी Apps ने मार्किट में एंट्री का निकाला ये नया तरीका

भारत सरकार के आदेशों के बाद भारत-चीन सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई जब कुछ भारतीय सैनिक गैली घाटी में शहीद हो गए।इस घटना के बाद से, सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ था , जिसमें स्मार्टफोन और ऐप सहित चीन से संबंधित किसी भी चीज़ का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया है।

स्नैक वीडियो का इस्तेमाल ठीक-ठाक संख्या में भारतीय करने लगे हैं. इसमें भी शॉर्ट वीडियो टिक-टॉक जैसे फीचर दिख रहे हैं. टिक-टॉक चीनी टेक कंपनी बाइटडांस का ऐप है. इसी तरह यूजर को चैट रूम क्रिएट करने और अजनबियों से बात करने और और उनसे गेम खेलने की सुविधा देने वाले हेगो ऐप्स की जगह अब ओला पार्टी को सामने किया गया है.

हेगो ऐप को पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था. नए ऐप में गेमिंग का ऑप्शन नहीं है लेकिन साइन-इन का फीचर पहले जैसा ही है. इसने हेगो से ही फ्रैंड्स और चैट रूम का भी फीचर ले लिया है. प्रतिबंधित ऐप्स के नए सिरे से प्ले स्टोर पर दिखने के बारे में पूछने पर इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. मंत्रालय ने ऐसे ऐप की सूची जारी की है, जिन्हें भारतीय प्ले स्टोर में नहीं दिखना चाहिए.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें