लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी रहा। इधर, घरेलू बाजार में भी तेल कंपनियों ने आज फिर डीजल के दाम में 14 पैसे की कमी की। यह लगातार तीसरा ऐसा दिन है, जबकि डीजल की कीमतें कम की गई हैं।

तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में शनिवार को दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे, मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। दिल्ली में इस महीने डीजल के दाम में 2.62 रुपये प्रति लीटर गिरावट आ चुकी है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल घटकर क्रमश: 70.94 रुपये, 74.46 रुपये, 77.36 रुपये और 76.40 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। हालांकि, चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें