बड़ी खबर: भारत में इस आयु के लोगों के बीच बढ़ रहा Coronavirus का संक्रमण, जाँच में हुआ खुलासा

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा किए गए दूसरे सीरो-सर्वेक्षण के प्रमुख निष्कर्षों ने सुझाव दिया कि भारत में अगस्त के अंत तक 8.7 करोड़ लोग कोविड-19 के मरीज हो सकते थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि अगस्त तक 15 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति कोविड -19 से संक्रमित हुआ था।

विश्लेषण करने वालों आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सरकार के अनुसंधानकर्ता भी शामिल हैं. ‘साइंस’ पत्रिका में अध्ययन को प्रकाशित किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों राज्यों में 5 लाख 75 हजार 71 लोगों में कोविड बीमारी के संक्रमण के तरीके का आकलन किया गया.

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दोनों राज्यों में मरीज मौत से पहले अस्पताल में औसतन पांच दिन रहे, जबकि अमेरिका में मरीज को मौत से पहले करीब 13 दिन अस्पताल में रहना पड़ा. आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु भारत के उन राज्यों में शामिल हैं जहां स्वास्थ्यकर्मियों की सर्वाधिक संख्या है और प्रति व्यक्ति सार्वजनिक स्वास्थ्य खर्च में भी सबसे अधिक हैं.

आंकड़ों के आधार पर बताया कि अधिक आयु वाले देशों की तुलना में दोनों भारतीय राज्यों के युवकों में संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीमारी से मरनेवालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें