यूपी के हाथरस दौरे पर निकले कांग्रेस नेता के काफिले को पुलिस ने रोका, तो पैदल ही शुरू की यात्रा

उत्तर प्रदेश  के हाथरस में दलित बिटिया से कथित गैंगरेप के बाद हैवानियत के मामले में सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिल बुलगाड़ी गांव जा रहे थे.

लेकिन ग्रेटर नोएडा में ही यूपी पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया. जिसके बाद दोनों पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े हैं.बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे हैं. दिल्ली से दोनों नेता एक ही वाहन में सवार थे. उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कई अन्य नेता भी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं.

दरअसल, गैंगरेप और बर्बरता का शिकार हुई पीड़िता की इलाज के दौरान मौत और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से रात के अंधेरे में परिवार की मौजूदगी के बिना अंतिम संस्कार किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें