हाथरस रेप मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रही कांग्रेस पार्टी आज बड़ा प्रदर्शन करनेवाली है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर सोमवार को ‘सत्याग्रह’ किया जायेगा. यह धरना महात्मा गांधी/आंबेडकर प्रतिमाओं के सामने भी होगा.
ये भी पता चला है कि मदद के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए फंडिंग का भी इंतजाम किया जा रहा था. PFI, SDPI जैसे संगठन जो नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा में शामिल थे उन्हीं संगठनों ने यूपी में भी हिंसा फैलाने के लिए वेबसाइट तैयार कराने में अहम भूमिका निभाई.
कांग्रेस ने इस खबर को सरकार की नाकामी बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार इस तरह की खबरों के जरिए अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है. अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, ”मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हिंसा की साजिश हो रही है. खुद कार्रवाई नहीं कर पा रहे है, अपनी भूमिका पारदर्शी तरीके से नहीं दिखा रहे हैं. कौन उत्तेजक बातें कर रहा है, कौन सभा कर रहा है धारा 144 के बावजूद.”