हाथरस समेत अलग-अलग हिस्सों में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से देश गुस्से में है. इस बीच राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अब संपत्ति विवाद या आपसी विवाद को निपटाने के लिए भी दुष्कर्म के भी क्रास केस दर्ज हो रहे हैं, जो कि नया ट्रेंड बन रहा है. पीड़ित को भी न्याय मिलने में देरी होती है, ये है एक गंभीर मसला है.
ऐसे में राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बढ़ते रेप मामलों पर टिप्पणी की है, उन्होंने इंटरनेट और युवाओं में बढ़ती उत्सुकता एक बहुत बड़ी वजह बताया है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर सब कुछ मौजूद है. अपराधिक सामग्रियों से इंटरनेट भरा पड़ा है, जो लोगों की मानसिकता को गलत दिशा में ले जाने में बड़ा रोल निभाता है.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इंटरनेट पर अपराधिक सामग्रियां भी काफी मात्रा में प्रसारित हो रही हैं, जो पूरी तरीके से वर्जित है. पुलिस ने अपने स्तर पर दर्जनों साइटों को हटाया है. साइटों को हटाने के बाद भी नई-नई साइट बन जाती है, जिन पर पुलिस विभाग पूरी तरीके से नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है.
डीजीपी ने कहा कि राज्य में अपराध मामले तेजी से बढ़ रहें हैं. पुलिस का उद्देश्य यह भी बन गया है कि वो बच्चों के मा-बांप से बात कर उन्हें इंटरनेट को लेकर चेतावनी दें. मां-बाप समझें कि केवल सकारात्मक कार्यों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाए. एक वक्त से अधिक इस्तेमाल करना बच्चों पर गलत असर डाल सकता है.