साल 2019 में बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह धन दौलत की झमाझम हुई उससे पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री सातवें आसमान पर थी. यह पहला मौका था जब 2019 में एक बरस में ही 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए के क्लब का हिस्सा बनके सफलता का एक नया रिकॉर्ड बना दिया था.
केंद्र सरकार ने हाल ही में सिनेमाघरों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. अब पूर देश में 15 अक्टूबर को सिनेमाघर खुल जाएंगे. लेकिन इसके लिए सिनेमाघरों को कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा. लेकिन दिल्ली की ऑडियंस को सिनेमाघर खुलने का थोड़ा और इंतजार करना होगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 अक्टूबर से सिनेमाघर खोलने की इजाजत दी है. वहीं, पिछले 6 महीने से सिनेमाघर बंद रहने बॉलीवुड को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
जबकि इन 17 फिल्मों में से एक ऋतिक रोशन की ‘वार’ ने तो 318 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस किया था और ‘उरी,’ ‘कबीर सिंह’, ‘हाउसफुल-4’, ‘मिशन मंगल’, ‘दबंग-3’ और ‘भारत’ जैसी 6 फिल्मों ने 200 करोड़ रुपए और उससे ज्यादा का कलेक्शन करके भी एक नया इतिहास रच दिया था. इन 17 फिल्मों के साथ तीन फिल्में ऐसी थीं जो 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छूने से बस दो चार कदम ही पीछे रह गयी थीं.
दिल्ली के डिलाइट सिनेमा के जनरल मैनेजर राज कुमार मेहरोत्रा ने कहना है कि इससे इंडस्ट्री को 3-4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस दौरान कई बड़े फेस्टिव सीजन भी निकल गए. उन्होंने यह भी मांग की कि सिनेमाघर अगर खुलते हैं, तो सरकार को एक साल तक सब्सिडी देनी चाहिए और टैक्स नहीं लेना चाहिए. नहीं, तो सिनेमाघरों को और भी ज्यादा नुकसान होगा.