होडा ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले में अपनी पहली क्रूजर बाइक Honda H’ness CB350 लॉन्च कर दी है। होंडा बिगविंग डीलरशिप्स पर बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। होंडा ने अपनी नई बाइक में कुछ नए एलीमेंट्स शामिल किए हैं, जो इस सेगमेंट मतलब 350 सीसी की बाइक्स में नहीं मिलते हैं।
कंपनी ने इसे रेट्रो लुक देने की कोशिश की है. इसमें राउंड एलईडी हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन, अलॉय व्हील्स, क्रोम हेडलाइट्स और बड़े फ्यूल टैंक, क्रोम फेंडर्ड, रियर शॉक एब्जॉर्बर, रेट्रो टर्न इंडीकेटर्स और रेट्रो स्टाइल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं. बाइक के इंजन और मिरर्स पर भी कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे.
होंडा की H’Ness CB350 बाइक के DLX Pro वेरिएंट में आप डुअल-पेंट ऑपशन, टू-यूनिट हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम एड करा सकते हैं. अपको बता दें होंडा की ये पहली बाइक है जिसने क्रूजर मोटर साइकिल के 300-350 मॉडर्न-क्लासिक सेगमेंट में एंटी की है. स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम से राइडर्स को नेविगेशन इस्तेमाल करने, कॉल व मैसेज रिसीव करने और म्यूजिक सुनने की सुविधा मिलेगी.