जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक आज, निर्मला सीतारमण देश के लिए ले सकती हैं ये अहम फैसले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यों के क्षतिपूर्ति की रकम को लेकर उचित कदम उठाया जाएगा।

बैठक में जीएसटी काउंसिल कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी. बता दें कि राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर राजस्व कमी की भरपाई करने के लिए दो विकल्‍प दिए गए थे. गैर-भाजपा शासित राज्यों ने इनमें से एक कर्ज लेने के विकल्‍प को स्‍वीकार करने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में केंद्र और राज्‍य सरकारों के बीच कल की बैठक में जबरदस्‍त बहस होने के आसार नजर आ रहे हैं.

उधार लेकर राजस्‍व कमी की भरपाई करने के विकल्‍प का विरोध करने वाले राज्‍यों का कहना है कि केंद्र सरकार को पूरा कर्ज लेकर राज्‍यों को क्षतिपूर्ति भुगतान करना चाहिए. केरल के वित्‍त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा, 10 राज्य शर्तों के मुताबिक मौजूदा साल में केंद्र सरकार की ओर से पूरी रकम देने की मांग कर रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें