लॉकडाउन में लांच होने के बावजूद Hyundai की इस कार ने पांच मिनट में सेल की इतनी लाख यूनिट

Hyundai की नई Creta ने कार बाजार में कमाल कर दिया है. कपंनी के मुताबिक लॉकडाउन में लॉन्च होने के बाद भी Hyundai की नई Creta कार की 1 लाख 15 हजार से ज्यादा बुकिग्स की जा चुकी हैं. आपको बता दें Hyundai ने नई Creta कार को मार्च में लॉन्च किया था. जिसके बाद से इस कार को इंडिया में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

हुंडई क्रेटा का एक रिकॉर्ड ये भी है कि पिछले पांच साल में इस कार की करीब 5.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल की हैं, इसका मतलब यह भी है कि कंपनी हर पांच मिनट में एक क्रेटा बेचती है. बिक्री के इन्हीं आंकड़ों के चलते क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है.

हुंडई क्रेटा की पिछले महीने यानी सितंबर में 12,300 यूनिट्स बिकीं, जो अभी तक इस कार का एक महीने सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड भी है. इस कार की लोकप्रियता के चलते साल दर साल इसकी बिक्री में इजाफा होता जा रहा है.

हुंडई क्रेटा के पुराने और नए मॉडल को मिलाकर अभी तक 5.2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है. हुंडई ने ओल्ड जेनेरेशन क्रेटा साल 2015 में लॉन्च की थी, जिसे भी बढ़िया रेस्पॉन्स मिला था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें