पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश में घटी एक घटना को लेकर भारत पर हमलावर हुए हैं।कराची में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रभावशाली सुन्नी मौलाना की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसकी पहचान ‘मौलाना आदिल खान’ के रूप में हुई हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीएम इमरान खान ने भारत पर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि इस हत्या के पीछे भारत ही साजिशकर्ता है। इमरान ने इस बाबत कोई सबूत पेश नहीं किये।मौलाना आदिल खान दिवंगत विद्वान मौलाना सलीमुल्लाह खान के बेटे हैं, जिन्होंने दशकों पहले जामिया फरूकिया की स्थापना की थी। यह मदरसा देवबंदी संप्रदाय के सुन्नी मुस्लिम शिक्षाओं का पालन करता है, जिसके कई विद्वानों की पूर्व में भी हत्या की जा चुकी है।
खान ने धार्मिक शिक्षा में डॉक्टोरेट की उपाधि ली थी और अपने पिता के शिक्षणकेंद्र में प्रशिक्षण लिया और मेलशिया में भी पढ़ा चुके थे। इसके बाद वे बाइक से भाग निकले। खान को तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चालक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।