US Election: चुनाव प्रचार अभियान में ट्रम्प का दावा, “कोरोना से इलाज के बाद ‘सुपरमैन’ की तरह…”

Las Vegas: President Donald Trump gestures as he walks offstage after speaking at a campaign rally, Friday, Feb. 21, 2020, in Las Vegas. AP/PTI(AP2_22_2020_000004A)

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव प्रचार अभियान में कूद पड़े हैं. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ट्रंप ने दोबारा रैलियों की शुरुआत फ्लोरिडा से की है. व्हाइट हाउस  के डॉक्टरों का कहना है कि ट्रंप की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है.

चुनावी रैली में मंगलवार को कहा कि वह कोरोना से संक्रमित होने के उपरांत प्रयोगात्मक उपचार के बाद ”सुपरमैन” (बहुत ताकतवर) की तरह महसूस कर रहे हैं और इस उपचार ने बीमारी के खिलाफ उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर दी है।

ट्रम्प ने कहा, ”मुझे यह पता है कि मैंने कुछ (दवा) ली, जिसके बाद मैं बहुत जल्द ठीक हो गया। मुझे नहीं पता कि यह क्या था। यह एंटीबॉडी दवा थी। मुझे नहीं पता। मैंने इन्हें लिया और मुझे सुपरमैन की तरह महसूस हो रहा है।” राष्ट्रपति ने उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। ट्रम्प ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में कहा, ”अब मुझमें रोग प्रतिरोधक क्षमता है। मैं नीचे आकर किसी को भी चूम सकता हूं।”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें