iPhone लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आईफोन-12 लॉन्च होते ही भारत में कम हुआ iPhone XR का प्राइस

एपल ने आईफोन के दीवानों के लिए अपनी नई आईफोन-12 सीरीज लॉन्च कर दी है. लेकिन आईफोन-12 लॉन्च होने के कुछ घंटों बाद ही एपल ने आईफोन-11, आईफोन-XR की कीमत में घटा दी है. भारत में 64GB स्टोरेज वाला आईफोन-11 अब 54,900 रुपए से शुरू होता है. अगर आईफोन-12 महंगा लगता है तो 54,900 रुपए में आईफोन-11 अच्छा सौदा है. इसके अलावा भी आईफोन के कुछ अन्य मॉडल के प्राइस घटे हैं.

जैसे कि हमने बताया iPhone 12 Mini इस सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 69,900 रुपये है। यह कीमत आईफोन 12 मिनी के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा फोन के दो अन्य वेरिएंट भी हैं। आइफोन 12 मिनी के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है।

आईफोन 12 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जिसमें आपको इसका 64 जीबी वेरिएंट प्राप्त होगा। वहीं, इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। हालांकि, iPhone 12 के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 94,900 रुपये कीमत चुकानी होगी।

आईफोन 12 प्रो के साथ फोन की कीमत लाखों में चली जाती है। iPhone 12 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, यदि आप इसके टॉप 512 जीबी स्टोरेज विकल्प को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1,49,900 रुपये देने होंगे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें