कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले।शुरुआती सत्र में निफ्टी 12000 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान लिवाली देखी गई. एसबीआई, श्री सीमेंट, एचसीएल टेक, विप्रो और टाइटन के शेयरों में गुरुवार को शुरुआत के दौरान गिरावट पाई गई. जबकि एसबीआई लाइफ, अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ और आईओसी के शेयर हरे निशान पर खुले.
सेक्टोरियल इंडेक्स के मुताबिक आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक बढ़त के साथ खुले हैं.
सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 360.85 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 41155.59 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 86 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 12057 पर बना हुआ था.
फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 360.85 अंक या 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 41155.59 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 86 अंक या 0.72 फीसदी के ऊपर उठकर 12057 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)