कोरोना अपडेट: भारत में कोरोना के ग्राफ में दिखा बड़ा सुधार लेकिन संक्रमण का नया केंद्र बन रहा ये शहर

देश में महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद चंडीगढ़  शहर कोरोना संक्रमण  का नया केंद्र बनता दिखाई दे रहा है. पूरे देश में कोरोना संक्रमण की दर के मामले में चंडीगढ़ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहां पर यह दर 15 प्रतिशत पाई गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख 7 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 11 हजार 266 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 63 लाख 83 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 12 हजार पर आ गई है.

संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है.ICMR के मुताबिक, 14 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 12 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,36,183 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें