रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की कि देश ने दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन ‘EpiVacCorona’ को शुरुआती ट्रायल के बाद मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन को साइबेरियन बॉयोटेक कंपनी ने विकसित किया है। पेप्टाइड आधारित यह वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए दो बार देनी होगी। इसे साइबेरिया में स्थित वेक्टर इंस्टीट्यूट ने बनाया है।
रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अब पहली और दूसरी वैक्सीन के प्रोडक्शन को बढाने की जरूरत है. बता दें कि दूसरी वैक्सीन को साइबेरिया स्थित वेक्टर इंस्टीट्यूट ने बनाया है जो पेप्टाइड पर बेस्ड है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस वैक्सीन की दो खुराक देने की जरूरत होगी. इसे करीब 100 वालंटियर्स पर भी टेस्ट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन का दो महीने तक ट्रायल भी किया गया और दो सप्ताह पहले इसकी शुरुआती स्टडी के पूरा होने के बाद अब इसे मंजूरी दी गई है. हालांकि वैज्ञानिकों ने इस स्टडी के रिजल्ट अभी प्रकाशित नहीं किए हैं.