लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। शाह ने यह भी कहा कि सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है।
इस इंटरव्यू में भी उन्होंने चीन, सुशांत, बिहार चुनाव, कृष्ण जन्मभूमि, से लेकर बंगाल तक तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने बंगाल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। आईए जानते हैं कि अमित शाह ने किस मुद्दे पर क्या कहा?
लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। शाह ने यह भी कहा कि सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है। शाह ने कहा, ‘हम अपने एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ने हैं, कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। हमारे रक्षा बल और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करने में सक्षम हैं।’