भारत में कोरोना का कहर जारी है, क्या आम और क्या खास सभी इस महामारी की चपेट में हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 61,871 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर 74,94,552 हो गए हैं, मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1033 लोगों की मौत हुई है, साथ ही अब तक देश में में 65,97,210 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक महामारी से 1,14, 031 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पहले से कम तो हुई है लेकिन अभी भी हालात चिंताजनक हैं. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से करीब 250 लोगों की जान गई है. सूबे में एक लाख 85 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि एक दिन में 14 हजार से ज्यादा मरीजों ने संक्रमण को मात दी है.
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब कम जरूर हुई है लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. अगर दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस की बात की जाए तो राजधानी में अब 22 हजार 814 एक्टिव केस हैं.