Corona को लेकर हुई समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने जनता को ढिलाई पर चेताया कहा, “टीका पहुंचाने…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना महामारी की स्थिति और टीके की तैयारियों के बारे में शनिवार को एक बार फिर समीक्षा बैठक करके खास निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि टीका तैयार होने के बाद जनता तक तेजी से पहुंचाने के लिए कारगर व्यवस्था बनानी होगी.

Covid-19 महामारी स्थिति और टीके के वितरण तथा प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रतिदिन के मामलों और वृद्धि दर में लगातार गिरावट का उल्लेख किया।

साथ ही उन्होंने इस बीमारी के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के खिलाफ चेताया और महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने त्यौहारों के आगामी मौसम में विशेष तौर पर Covid-19 दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के मामलों में लगातार आ रही गिरावट पर संतोष जताया. साथ ही समीक्षा बैठक में बताया गया कि तीन टीके भारत में विकसित किए जा रहे हैं. जिनमें से दो टीके दूसरे चरण में और एक तीसरे चरण में है.बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी और विभिन्न अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें