आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारत में पोलो (Polo) और वेंटो (Vento) गाड़ियों के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिए हैं. ये एडिशन Polo Highline Plus AT और Vento Highline AT हैं. रेड एंड व्हाइट रंग से लैस दोनों एडिशन की कीमत क्रमशः 9 लाख 19 हजार और 11 लाख 49 हजार रुपये रखी गई है.
कंपनी ने इन दोनों एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 9.19 लाख और 11.49 लाख रुपये रखी है। नई पोलो और वेंटो में फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें स्टाइलिश बॉडी वर्क का प्रयोग साफ दिखाई देता है, जिसके कारण यह अपने रेग्यूलर म़ॉडल से काफी अलग दिखाई देते हैं।फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने कहा, “हम अपने वार्षिक फेस्ट अभियान ‘Volksfest 2020’ के तहत पोलो और वेंटो को अपने स्पेशल रेड एंड व्हाइट संस्करण को पेश करते हुए बहुत खुश हैं.
इस अवसर पर बात करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफ़न कनप्प ने कहा कि हम अपने वार्षिक उत्सव अभियान ‘Volksfest 2020’ के तहत पोलो और वेंटो को अपने स्पेशल रेड एंड व्हाइट संस्करण को पेश करते हुए बहुत खुश हैं। कंपनी ने कहा कि यह पहल ग्राहकों के साथ लगातार जुड़ने का माध्यम है। पोलो और वेंटो लंबे समय से अपने सेगमेंट की मजबूत दावेदार हैं, जिनमें दिया गया यह स्टाइल ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक होगा। हमें उम्मीद है कि हम इस फेस्टिव सीजन में बेहतर कार्य कर पाएंगे।