उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर होने जा चुनाव में कई सीटों पर तस्वीर बदल सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। यूं तो भगवा ब्रांड के रूप में वह देश भर में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते रहे हैं, लेकिन बिहार में तो उनकी जबरदस्त मांग की तमाम वजह सामने आ रही है।
वह मंगलवार को रामगढ़, अरवल और काराकाट निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे और बुधवार को पार्टी सूत्रों के अनुसार वह जमुई, तरारी और पालीगंज में रैलियों को संबोधित करेंगे. इन छह सीटों में से तरारी में सीपीआई (एमएल) और अरवल, काराकाट, जमुई और पालीगंज में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने जीत हासिल की थी. भाजपा की एकमात्र सीट जहां पहले चरण में मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे, वह रामगढ़ है.
पार्टी सूत्रों ने यह भी दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के साथ उनके अभियान में शामिल होने के लिए काफी अनुरोध मिल रहे हैं. भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार चुनाव के लिए छह दिन का समय निर्धारित किया है. हमारे पास 10 सीटों पर राज्यसभा चुनावों के अलावा यूपी की सात सीटों पर उपचुनाव भी हैं. यदि वो मैनेज कर सकते हैं, तो उन्हें कुछ और दिन बिहार के लिए निकालने पड़ सकते हैं.





























