दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान चल रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे। राघव चड्ढा को राजेंद्र नगर पूसा रोड चौक की लाल बत्ती पर वाहन चालकों को लाल बत्ती होने पर इंजन बंद करने के लिए जागरूक किया।
दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में आज इलाके के विधायक राघव चढ्ढा ने आम आदमी पार्टी वॉलिंटियर्स के साथ रेड लाइट पर खड़े होकर लोगों से रेड लाइट ऑन होने पर गाड़ी का इग्नीशन ऑफ करने की अपील की. प्रदूषण की रोकथाम के स्लोगन्स लिखे प्लेकार्ड लेकर वॉलिंटियर्स ने लोगों को जागरूक किया.
मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चढ्ढा ने कहा, “एक नया प्रयास केजरीवाल सरकार कर रही है. जिसके तहत दिल्ली की जनता जिसने हर बार वायु प्रदूषण से लड़ाई में बहुत योगदान दिया है उन्हें जागरूक कर रहे हैं. उस वक्त अपनी गाड़ी के इंजन को ऑफ कर दें तो उसके चलते भी हम जो बाहर से होने वाले प्रदूषण है उसको कम कर सकते हैं और अपना योगदान इस वायु प्रदूषण की लड़ाई में दे सकते हैं.”