Corona update: भारत में अबतक 1 लाख 15 हजार लोगों की हुई मौत, 76 लाख के पार हुआ आकड़ा

भारत में कोरोना का कहर जारी है। मौतों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अब 1 लाख 15 हजार के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 717 मौतों के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 1,15,914 हो गया है।वहीं नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 54,044 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 76,51,108 हो गई है और मृतकों की संख्या 717 और 1 बढ़ गई है। 15,914। देश में नए मामलों की तुलना में, कोरोना महामारी से राहत पाने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है और 67,75,103 लोगों ने 61,775 कोरोना रोगियों की वसूली के साथ अब तक इस बीमारी से छुटकारा पा लिया है।

भारत के लिए राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रिय केस की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.51 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा सक्रिय केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 10 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 89 प्रतिशत पर है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें