दुनिया में कोरोना महामारी का बढ़ा प्रकोप, इस देश में दर्ज़ हुए 20 फीसदी संक्रमित मरीजों की मौत के मामले

दुनिया में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही. स्पेन के बाद अब अर्जेंटीना में भी कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है. बीते दिन भारत के बाद सबसे ज्यादा मौत भी अर्जेंटीना में हुई है. वहीं दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 6 लाख हो गए.

कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 46 हजार केस आए और 594 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 15 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 321 लोगों ने दम तोड़ा है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 अक्टूबर सुबह तक बढ़कर 84 लाख 53 हजार हो गई, इसमें से 2 लाख 25 हजार 209 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में संक्रमितों की संख्या 76 लाख तक पहुंच गई है और इनमें से एक लाख 15 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख 51 हजार है, यहां एक लाख 54 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें