स्टील जगत के एक दिग्गज कारोबारी, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी में 50 मिलियन पाउंड (500 करोड़ रुपये) खर्च किए थे, वे दावा करते हैं कि उन पर 2.5 बिलियन पाउंड (23,750 करोड़ रुपये) का बकाया है, जिसके बाद वह ब्रिटेन के सबसे बड़े दिवालिया घोषित किए जा सकते हैं।
64 साल के प्रमाेद मित्तल का कहना है, “मुझ पर 23,750 कराेड़ रुपए का बकाया है। मैंने अपनी तमाम संपत्ति एक साैदे में गंवा दी। अब मेरे पास इनकम का भी काेई जरिया नहीं है, सिवाय दिल्ली के पास एक जमीन के।
इसकी कीमत कभी 45 पौंड (4300 रुपए) थी। मेरे पास कुल जमा डेढ़ करोड़ रुपए रह गए हैं। मेरी अपनी कोई कमाई नहीं रह गई है। पत्नी भी मुझ पर निर्भर नहीं हैं। हकीकत यह है कि मेरे सामने अब जीने का संकट खड़ा हो गया है। मेरे महीने का खर्च करीब 2 लाख रुपए है।”
व्यवसायी ने एक व्यक्तिगत स्वैच्छिक व्यवस्था में अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में बताया, जिसमें वह दावा करते हैं कि उन्होंने मूल रूप से ऋण लिए हैं वे ब्याज भुगतान के कारण कई गुना बढ़ गए हैं।