मदरसों को लेकर विवादित बयान देने वाली शिवराज की मंत्री बोलीं-“मदरसों से निकलते हैं आतंकवादी”

मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने मदरसों के लेकर विवादित बयान दिया है. उषा ठाकुर ने मांग की है कि मदरसों दिया जाने वाली सरकारी ग्रांट को बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि सभी आंतकी मदरसों से ही निकले हैं.

उषा ठाकुर ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार मंदिरों से जजिया कर्ज जैसा टैक्स वसूलती थी.उषा ठाकुर के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने उषा ठाकुर के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वो समाज में विद्वेष फैलाना चाहती हैं इसलिए ऐसे बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं।

आगे कहा कि राष्ट्रवाद में जो भी बाधा डालेगा, ऐसी सारी चीजें राष्ट्रवाद में बंद होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में चुनावी बयानबाजी का दौर जारी है। एक के बाद एक बीजेपी और कांग्रेस के आला नेता तीखे बयान दे रहे हैं। जिसके चलते सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें