अखिलेश का भाजपा पर निशाना कहा,” SP के कामों का फीता काटने के लिए बनी है BJP”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता की याददाश्त इतनी खराब नहीं कि कैंसर अस्पताल के निर्माणकर्ता का नाम भूल जाए। वस्तुतः भाजपा के पास कोई योजना नहीं होने से इसका नेतृत्व हताशा में डूब गया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा के लखनऊ में बनाए ‘सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल’ के लोकार्पण पर जनता को बधाई. उप्र की जनता के लिए किए गए सपा के जनहितकारी कामों में ये भी एक मील का पत्थर है. लगता है उप्र की भाजपा सरकार सपा के काम का फीता काटने के लिए ही बनी है. सपा का काम जनता के नाम.

मुख्यमंत्री ने यह फार्मूला अपना रखा है ‘जनता के नाम जो समाजवादी पार्टी का काम, बस उसे कर लेना है अपने नाम…। अखिलेश ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी सरकार ने कैंसर अस्पताल बनवाया। अब जब बिदाई की बेला आ गई है तो मुख्यमंत्री और लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री समाजवादी सरकार के काम पर अपने नाम का पत्थर लगवा रहे हैं।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित कैंसर अस्पताल का लोकार्पण कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड काल का सबसे बड़ा सबक चिकित्सकीय सुविधाओं का बेहतरी की जरूरत है.

 

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें